इंदौर। बिचौली मदार्ना निवासी 25 वर्षीय रिया उर्फ वानी पत्नी संजय हेमलानी ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है।
कनाडिय़ा थाना पुलिस को रिया ने बताया कि आरोपित लंबे समय से 10 लाख रुपये और गहनों की मांग कर रहे हैं। कई बार कहा कि पिता ने पहले ही दहेज में बहुत खर्च किया है। इसके बावजूद भी पति संजय हेमलानी, सास रश्मि पत्नी कमलेश हेमलानी और ननद प्रीयम उर्फ मीना पत्नी कमल पंजाबी निवासी डांडा (मुंबई) ने मिलकर मारपीट की। बार-बार दहेज को लेकर ताने मारे और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया। इसके बाद मजबूर होकर पुलिस को शिकायत की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपित की तलाश की जा रही है।
इंदौर
दहेज में मांगे 10 लाख रुपये और गहने
- 09 Jul 2021