इंदौर। एक महिला से उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में कार और अन्य सामान लाने की मांग की। जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो सताने लगे। तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। फरियादी शहनाज 28 साल निवासी मोती तबेला ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी आरिफ खान से 6 महीने पहले हुई । शादी में परिजन ने अपनी हैसियत अनुसार 10 लाख का दहेज दिया था मगर शादी के 4 महीने बाद से ही उसे मायके से कार लाने के लिए पति आरिफ खान सास नूर बानो ससुर परवेज खान और जोएब ने प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। पति ने उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जब्तशुदा लावारिस वाहनों की होगी नीलामी
इंदौर। इंदौर के लसुडिया थाने में धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त शुदा कुल 23 वाहनों की नीलामी होंगी। नीलामी की यह कार्यवाही 7 अप्रैल को पुलिस उपायुक्त जोन-02 नगरीय इन्दौर के मार्गदर्शन में होगी। नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी लसुडिया थाने से प्राप्त की जा सकती है।
अधेड़ की संदिग्ध मौत
इंदौर। एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भेरूलाल पिता राधेश्याम( 53) निवासी आवास कॉलोनी बेटमा को परिजन बेहोशी की हालत में बड़े अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया । पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।