Highlights

इंदौर

धोखाधड़ी का आरोपी हैदराबाद से धराया

  • 21 Dec 2021

इंदौर। टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक के साथ हुई 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिर तार कर लिया है। उसके दो साथी फरार हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। करीब सवा माह पहले जूनी इंदौर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।
खातीवाला टैंक में मनिंदरसिंह अरोरा जय यात्रा प्रायवेट लिमिटेड के नाम से टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं। यहां आन लाइन पोर्टल के माध्यम से देश-विदेश की टिकिट बुक की जाती है। तीन आरोपियों ने पे आउट रिफंड का आप्शन का दुरुपयोग करते हुए 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अरोरा ने इस मामले में 9 नवंबर को केस दर्ज करवाया। केस के आरोपी फरार थे। एक आरोपी हैदराबाद के एजेंट मोहन के उधाना ने पुलिस ने हैदराबाद से गिर तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अरोरा की कंपनी ने देश के विभिन्न शहरों में डीलर व एजेंट नियुक्त कर रखे हैं । ये एजेंट क्रेडिट कार्ड स्वेप के माध्यम से कंपनी के खातों में आन लाइन पेमेंट जमा करवाते हैं। तीन आरोपियों ने विभिन्न तिथियों पर लाइट, लक्जरी बस और होटलों का कोटेशन लिया और टूर पैकेज बुक कर अलग-अलग समय में एक करोड़ 37 लाख रुपये जमा करवा लिए थे। कंपनी द्वारा यात्रा निरस्त करने पर सीधे ग्राहक के ई-वॉलेट में रुपये जमा करवाने का प्रावधान है। आरोपियों ने इसका फायदा उठाया और विदेश की बैंक के कर्मचारियों से मिली भगत कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में इस तरह के कई मामलों का सुराग मिल सकता है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस तरह से कितनी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं। पूछताछ में कई नए रहस्य सामने आने की संभावना है।