सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में ग्राम बड़तूमा में खाली पड़ी शासकीय जमीन को धोखाधड़ी कर कब्जा दिलाने और बेचने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने मामले की जांच की और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाया। फरियादी पटवारी भगवत प्रसाद पांडेय की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी भगवत प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरत सिंह राजपूत और आरती उर्फ नेहा श्रीवास्तव ने बड़तूमा निवासी 13 से अधिक स्थानीय लोगों के साथ धोखाधड़ी कर धनराशि लेकर शासकीय भूमि पर कब्जा दिलाया। ठगी का शिकार हुए हरगोविंद अहिरवार, गोलू अहिरवार, प्रकाश सेन, प्रीतम आदिवासी, संजीव यादव समेत अन्य 7-8 लोगों ने कार्यालय में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी आरत सिंह और आरती उर्फ नेहा ने बड़तूमा में पटवारी हल्का नंबर 75 खसरा नंबर 104 की शासकीय भूमि पर कब्जा देकर ठगी की है। शिकायत की जांच की गई।
जिसमें शासकीय भूमि पर कई लोगों के टपरे, झोपड़ी बनी मिली। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। वहीं ठगी का शिकार हुए लोगों के बयान लिए गए। बयानों के आधार पर मकरोनिया थाने में मामले की शिकायत की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरत सिंह राजपूत और आरती उर्फ नेहा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
सागर
धोखाधड़ी कर बेची शासकीय जमीन, कब्जा दिलाने के नाम पर की ठगी, शिकायत पर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, दो पर केस दर्ज
- 11 Mar 2022