Highlights

इंदौर

धोखाधड़ी में एक और आरोपी पकड़ाया, खुद के खाते में बुलवाए थे 15 लाख रुपए

  • 09 Dec 2021

इंदौर। निवेशकों के साथ करोड़ों की की ठगी के मामले में तिलक नगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने ग्राहक से अपने खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाए थे।
टीआइ मंजू यादव ने बताया कि एक दिसंबर को फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले तीन आरोपित नीरज जैन, अजय और गौतम को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पकड़े गए शुभम निवासी सागर नीरज की एडवाइजरी कंपनी में काम करता था। शुभम ने एक निवेशक से कंपनी के खाते में रुपये न बुलवाते हुए खुद के निजी खाते में 15 लाख रुपये बुलवा लिए और कंपनी छोड़ दी थी। करीब पांच महीने से वह काम पर नहीं आ रहा था। शुभम ने तीनों आरोपितों के साथ काम करते हुए उन्हें ही ठग लिया था। इसकी शिकायत अहमदाबाद के फरियादी ने पुलिस को की थी, खाता नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और सागर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी संविद नगर व कनाडिय़ा रोड पर एडवाइजरी कंपनी केपिटल प्राइड का बोर्ड लगाकर पांच अन्य फर्जी एडवाइजरी का नाम बताकर लोगों से रुपये ठग रहे थे। ये लोग मार्केट प्लस 365, फिन्टेक, फार्चून-5 सेल्यूसन, स्मार्ट लाइट और वेल्यू स्टेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी प्रालि नाम की फर्जी कंपनी बनाकर खाते में रुपये बुलवाते थे। इन सभी कंपनियों के बारे में सेबी से जानकारी मांगी है। सेबी ने भी पुलिस को 35 और फरियादियों की की लिस्ट सौंपी है, आशंका है कि इन लोगों को भी आरोपितों ने ठगा है। पुलिस जांच के बाद सेबी को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।