क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले 37-वर्षीय स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा है कि नॉटिंघम में एम.एस. धोनी द्वारा उन्हें टेस्ट कैप दिया जाना भारतीय क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा पल है। उन्होंने कहा, "(धोनी) ने मुझसे कहा था कि मैं इस मौके का हकदार हूं और मैंने रणजी ट्रॉफी में 3-4 सीज़न तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।"
खेल
धोनी ने कहा था कि मैं मौके का हकदार हूं: अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी

- 31 Aug 2021