मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार (20 मई) को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अगले साल आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान दी। उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण भी बताया। 40 वर्षीय धोनी ने कहा कि चेन्नई में प्रशंसकों के सामने नहीं खेलना उनके साथ अन्याय होगा।
टॉस के दौरान कमेंटेटर इयान बिशन ने धोनी से पूछा- क्या वह अगले सीजन में खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, “निश्चित रूप से खेलूंगा, क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा। चेन्नई के प्रशंसकों के लिए ऐसा करना अच्छा नहीं होगा कि मै चेपॉक में नहीं खेलूं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल आईपीएल में टीमों को अलग-अलग शहरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इससे अलग-अलग जगहों पर प्रशंसकों को थैंक्यू बोलने का भी मौका मिलेगा।”
धोनी ने इसके आगे बताया, “मुझे प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला है। यह सभी को धन्यवाद कहने जैसा होगा। हालांकि, वह मेरा आखिरी सीजन होगा या नहीं, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आप अगले दो साल के लिए भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। निश्चित रूप से अगले सीजन में मजबूत वापसी करने के लिए मेहनत करूंगा।”
जडेजा भी रहेंगे टीम के साथ
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चेन्नई के साथ बने रहेंगे। हालांकि, मीडिया में इस ऑलराउंडर और फ्रेंचाइजी के बीच खराब रिश्ते की खबरें सामने आई थीं। जडेजा को इस सीजन में कप्तान बनाया गया था, लेकिन आठ मैचों में छह हार मिलने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर से धोनी ने कमान संभाल ली थी।
टूर्नामेंट से बाहर गए थे जडेजा
कप्तानी से हटने के कुछ दिन बाद ही जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिर चेन्नई ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया और इन अटकलों को हवा दे दी कि फ्रेंचाइजी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है।
साभार अमर उजाला
खेल
धोनी ने दी फैंस को खुशखबरी, अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आएंगे

- 21 May 2022