Highlights

इंदौर

धूप - छांव के बीच रिमझिम, तेज बारिश का दौर जारी

  • 17 Jul 2023

संडे वीकेंड, पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम
एनडीआरएफ व अतिरिक्त बल तैनात रहा, बावजूद उसके लोग खतरों से खेलते रहे
इंदौर। महू विकासखंड में बारिश का दौर जारी है, शनिवार को कहीं तेज तो अनेक जगह रिमझिम का दौर जारी रहा, तो रविवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहा, हालांकि खिली धूप और रिमझिम फुंहारों ने पाताल पानी सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर पहुंचे पर्यटकों का उल्हास व आनंद दोगुना कर दिया।
शहर व अंचल में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय है, रविवार का दिन धूप छांव के बीच बारिश का भी रहा। अब तक करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछली बार इस अवधि में आठ इंच बारिश ही बताई जा रही है। लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए है, वे सोयाबीन सहित अन्य फसलों की बुआई में व्यस्त हो गए है। इधर बारिश के चलते पाताल पानी, चोरल डेम, चोरल नदी, जाम गेट, जोगी भड़क सहित अन्य पर्यटन स्थल पूरी तरह खिलखिला उठे है, वही विध्यांचल पर्वत की छोटी बड़ी पहाड़ियों ने अब पूरी तरह से हरी चादर ओड़ ली है, लिहाजा विकासखंड का चहंओर का नजारा बेहद मनमोहक हो गया है।
बड़ी तादात में पहुंचे पर्यटक
शनिवार - रविवार अवकाश के चलते पाताल पानी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे, बताया जा रहा है इन दो दिनों में खासकर महानगर की और से 25 हजार से भी अधिक पर्यटक यहां पहुंचे और हरी भरी वादियों का लुप्त उठाया।
प्राकृतिक सौंदर्य
विकासखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ ही आस - पास के जंगल, पहाड़ों व मैदान का नजारा इन दिनों बेहद आकर्षक व मनमोहक हो चला है, परंपरागत झरने और नदियों के अलावा मौसमी जल प्रपात और नदियों इन दिनों खिलखिला रही है लिहाजा सैलानी अपने आप को यहां आने से रोक नहीं पा रहे है।