Highlights

इंदौर

धूमधाम से मनाया  कृष्ण रुक्मणी विवाह का उत्सव

  • 20 Apr 2022

इंदौर। स्कीम नंबर 51 स्थित अवंतिका नगर में संगम हास्पिटल के समीप आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ में मंगलवार को श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान की बारात भी निकली और फूलों की वर्षा के बीच स्वागत-सत्कार भी किया गया। जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, समूचा कथा पांडाल भगवान के जयघोष से गूंज उठा। बधाई गीत पर भक्तों ने नाचते-गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की। जानकारी देते हुए मनोरमा तिवारी (परिक्षित) ने बताया कि 20 अप्रैल तक चलने वाली श्रीमद् भागवत महापुराण में राष्ट्रीय संत पं. श्री रूपचंद्र शास्त्री महाराज श्रीधाम चित्रकूट (उप्र)अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करा रहे हैं। कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।