आचार्य श्री का इंदौर में मंगल प्रवेश, 04 युवाओं को जैन दीक्षा प्रदान करेंगे
इंदौर। जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी परंपरा के आचार्य एवं हुक्मगच्छीय शांतक्रान्ति संघनायक आचार्य श्री विजयराज जी महाराज एवं उपाध्याय प्रवर श्री जितेश मुनि जी महाराज आदि साधु साध्वी मंडल का आज दिनांक 1 फरवरी 2024 इंदौर शहर में स्नेहलतागंज - पत्थर गोदाम स्थित श्री गुजराती जैन स्थानक भवन मे मंगल प्रवेश हुआ ।
शांतक्रान्ति संघ के मीडिया प्रभारी प्रकल्प जैन ने बताया की आत्महत्या मुक्त विश्व एवं संस्कार निर्माण के विषय पर जन जाग्रति अभियान के माध्यम से सामाजिक क्रांति का संचार करने वाले आचार्य श्री विजय राज जी महाराज का तीन वर्षों बाद इंदौर नगर में प्रवेश हुआ है।आपका एवं आपके शिष्यमण्डल का विचरण करीब 1 महीने तक इंदौर क्षेत्र मे रहेगा।
आचार्य जी के नगर प्रवेश के अवसर पर जुलूस रूप में प्रभु महावीर के जयकारों के साथ शामिल हुए। प्रवेश पश्चात आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विजयराज जी ने फरमाया कि एकाग्रता के साथ प्रभु का ध्यान लगाने वाले मनुष्य पर सांसारिक संकटों का कोई असर नहीं होगा। ध्यान को एक उत्कृष्ट साधना बताते हुए आचार्य श्री जी ने बताया कि ध्यान साधना से तात्कालिक के साथ ही स्थायी समाधान प्राप्त होते हैं। स्थायी स्थिरता ही सुख का मार्ग है।
इस अवसर पर उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी महाराज ने भी धर्मसभा को साधना एवं आत्मकल्याण के सूत्रों पर संबोधन प्रदान किया। दीक्षा समिति के संयोजक संजीव लोढ़ा ने बताया कि अगले कुछ दिनों आचार्य श्री का विचरण इंदौर शहर में होगा जिसमें प्रतिदिन प्रात: प्रवचन, दिन में मांगलिक एवं अनेको धार्मिक गतिविधियों से जनजागृति संचालित होगी। आचार्य जी के सानिध्य में दिनांक 18 फरवरी को बास्केटबॉल काम्प्लेक्स मे 4 युवाओं की भगवती जैन दीक्षा होना भी संभावित है।
इंदौर
ध्यान साधना का श्रेष्ठ रूप है - जैनाचार्य श्री विजयराज जी
- 02 Feb 2024