गुना। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में हंगामा हो गया। मंच पर आशीर्वाद लेन आया एक युवक उनके सामने अजीब हरकतें करने लगा। जैसे ही उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़े, उसके शरीर में कुछ एक्टिविटी होने लगी। वह चीखने लगा। जिसके बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गाड्र्स ने युवक को उठाकर मंच के पीछे की तरफ धकेल दिया।
ये वाकया उस समय हुआ जब मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित कर रहे थे। युवक को जब गार्ड ले जा रहे थे, तब सिंधिया ने उन्हें युवक को आराम से ले जाने के लिए कहा। बोले- यहां ऊर्जा बहुत है। बता दें कि गुना के दशहरा मैदान पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। बुधवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था। इस दौरान मंच पर अजीब स्थिति बन गई। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया।
पंचायत मंत्री के स्टाफ का बताया जा रहा युवक-
केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब भाषण दे रहे थे, तभी पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के स्टाफ में काम करने वाले राजकुमार रघुवंशी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे। वह हाथ जोड़कर उनके सामने बैठ गए। अचानक उनके हाथ कांपने लगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने जैसे ही राजकुमार को हाथ लगाया, उनके शरीर में अजीब सी हलचल होने लगी। अचानक वह हाथ पटकते हुए जोर से चीखने लगे। उन्हें ऐसा करते देख वहां मौजूद बॉडीगार्ड पहुंचे और सभी ने पकड़कर उसे ऊपर उठा लिया। वे उसे उठाकर पीछे की तरफ ले गए और पंडाल से बाहर कर दिया।
गुना
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में युवक की अजीब हरकत, हाथ पटककर चीखने लगा; सिंधिया दे रहे थे भाषण
- 12 May 2023