इंदौर। शहर में लंबे समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा था लेकिन बादल रुठे होने से ये बारिश नहीं हो पा रही थी। पिछले दो दिन से बारिश ने थोड़ा सिलसिला शुरु किया जिसके चलते मंगलवार रात से मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है। बारिश का सिलसिला शाम से ही शुरु हो गया था जिसके बाद रात में तेज बारिश हुई। हालाकि दूसरे दिन बुधवार को भी सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार चलता रहा और गुरुवार की सुबह से भी आसमान में बादल छाए रहे।
सावन की शुरूआत में 3 दिन शेष हैं और मौसम सुहाना हो चला है। इंद्रदेव लंबे इंतजार बाद अब 2 दिनों से मेहरबान हैं। बारिश का दौर जारी है। सुबह से हलकी फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। लंबे इंतजार के बाद अब छाते व रेनकोट के दुकानदारों का इंतजार खत्म होगा। उनकी ग्राहकी भी चलेगी।
जुलाई के 3 सप्ताह खत्म होने तक छाते-रेनकोट व बरसाती के दुकानदार मायूस बैठे थे। बारिश नहीं होने के कारण ग्राहक इनकी पूछपरख भी करने नहीं जा रहे थे। इन मायूस दुकानदारों को मानसून की सक्रियता ने उम्मीद जगाई है। अब इनकी ग्राहकी चमकेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से इस सप्ताह में बारिश के आसार भरपूर नजर आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान के पश्चिम क्षेत्र में 1 इंच, पूर्व में सवा इंच पानी बरसा है। सबसे अच्छी बात यह है कि फिलहाल बादल जिलेभर में एक जैसी बारिश दर्ज करा रहे हैं, जिसके कारण किसानों के चेहरे की चमक बरकरार बनी हुई है। सोयाबीन की फसलें अब खेतों में लहलहा रही हंै।
सामान्य से एक डिग्री कम हुआ तापमान
जुलाई का महीना लोगों ने गर्मी व उमस के मारे परेशानी में बिताया था, इसलिए मानसून की सक्रियता के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखी गई है। फिलहाल दिन का तापमान 28 डिग्री के करीब है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं रात का तापमान भी राहतभरा 22 डिग्री पहुंच रहा है। बारिश की गति इतनी तेज थी कि सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। रात करीब ढाई बजे तक बारिश का ऐसा क्रम चलता रहा। इस तरह छह घंटे में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते मल्हारगंज, मालगंज, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग, स्कीम 114, निरंजनपुर आदि क्षेत्रों में बार-बार लाइट गुल होती रही।
इंदौर
धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा मानसून
- 22 Jul 2021