पति, दादा ससुर और सास गिरफ्तार
धार। एक युवक ने अपनी मां के अवैध संबंध छिपाने के लिए पत्नी की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए पत्नी के मायके वालों को झूठी कहानी बताई, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई। युवक की मां और दादा के अवैध संबंध थे। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां और दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला राजगढ थाना अंतर्गत ग्राम महापुरा का है। यहां 2 जुलाई को सरस्वती (22) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। महिला का भाई और मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें उसके सिर और गले में चोट के निशान दिखे। पुलिस ने महिला का पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में सरस्वती की मौत सांस रुकने से होना बताया गया। इसके बाद जांच एसडीओपी सरदारपुर को सौंपी गई। पुलिस ने परिजन को थाने बुलाया। सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
थाना प्रभारी पंवार के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन दादा-ससुर रघुनाथ (62) ने पहले सरस्वती के सिर पर ल_ मारा। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद सास लीलाबाई (50) ने बहू के हाथ पकड़े और पति विजय (23) ने खाट की निवार से गला घोटा। पुलिस ने ल_ और निवार जब्त कर ली है।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि सरस्वती की बहन साक्षी भारती, गोपाल और प्रियंका के बयान लिए गए थे। परिजन ने बताया था कि घटना वाले दिन सरस्वती की सास लीलाबाई ने फोन कर कहा कि सरस्वती घर में गिर गई है। चोट आने से उसकी हालत खराब है। जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली है। उन्होंने ध्यान से शव को देखा तो सिर में चोट थी और गले पर गहरा निशान था। जिसके बाद परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर की।
सास और दादा ससुर को साथ देख लिया था-
सरस्वती के मायके वालों ने पुलिस को बयान में बताया कि लीलाबाई और उसके ससुर रघुनाथ के अवैध संबंध थे। सरस्वती ने यह सबकुछ घर पर देख लिया था। जिसके बाद से उसका पति विजय, सास लीलाबाई और दादा ससुर रघुनाथ धमका रहे थे कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। सरस्वती ने ये पूरी बात हमें फोन पर बता दी थी।
दो साल पहले हुई थी सरस्वती-विजय की शादी-
ग्राम ईडरिया थाना अमझेरा की रहने वाली सरस्वती की शादी ग्राम महापुरा निवासी विजय खपड़े से दो साल पहले शादी हुई थी। विजय के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसके बाद विजय की मां लीलाबाई और दादा ससुर में अवैध संबंध बन गए। विजय खेती करता है। सरस्वती और विजय का 9 माह का बेटा है।
धार
धार में मां के अवैध संबंध छिपाने के लिए पत्नी की हत्या
- 08 Jul 2023