इंदौर। दीपावली के मौके पर घरों व दुकानों की सजावट के लिए सबसे ज्यादा उपयोग गेंदें के फूल का किया जाता है। बढ़ती महंगाई का असर इन दिनों गेंदे के फूलों पर भी साफ देखने को मिल रहा है। शहर में दशहरे पर 80 रुपए किलो बिकने वाला गेंदा फूल धनतेरस पर 100 रुपए किलो बिका। फूल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि माल भाड़ा वृध्दि के कारण माल बाहर नहीं पहुंचाया जा रहा है तथा इसके कारण यहां पर आवक ज्यादा हो गई है। हालाकि ये सिर्फ मामूली बढ़त ही है।
इंदौर फूल विक्रता संघ के अनुसार सामान्य दिनों में 18 से 20 टन गेंदा मंडी में आता है लेकिन दीपावली पर इसकी आावक 25 टन तक हो जाती है। फूल विक्रेताओं के अनुसार मंगलवार को थोक मंडी में बेहतर क्वालिटी का गेंदा 70 रुपए किलो तक तथा कमतर क्वालिटी का गेंदा 40 से 45 रुपए किलो तक बिका। व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढऩे के कारण किसान अपना माल बाहर नहीं पहुंचा पा रहे हैं इस कारण यहां पर ये आवक बढ़ गई है।
इंदौर
धनतेरस के दिन 100 रुपए किलो बिका गेंदा फूल
- 03 Nov 2021