Highlights

धनबाद

धनबाद: तिरंगे को सलामी देते समय कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से हुई मौत

  • 16 Aug 2021

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में तिरंगे को सलामी देते समय कांग्रेस नेता अनवर हुसैन की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा नगर के मंडल अध्यक्ष थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनवर हुसैन धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ध्वजारोहण के बाद वे तिरंगे को सलामी दे रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वे जमीन पर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अनवर हुसैन पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता थे। वे हर साल की तरह चिरकुंडा शहीद चौक पर झंडा फहराते रहे हैं लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनका आखिरी स्वतंत्रता दिवस होगा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होगी। वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने हुसैन की मौत को शहादत करार दिया।