Highlights

मनोरंजन

धर्मेंद्र ने सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर पोस्ट की अपनी तस्वीर

  • 01 Mar 2024

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, अभिनेता ने शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस उनकी यह तस्वीर देख चिंता में पड़ गए हैं। वे धर्मेंद्र से उनकी तबीयत का हालचाल ले रहे हैं। फैंस से बात करते वक्त धर्मेंद्र ने उन्हें अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
धर्मेंद्र द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में वह हाथ में थाली पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आधी रात हो गई…नींद आती नहीं…भूख लग जाती है। दोस्तों मक्खन के साथ बासी रोटी बड़ी स्वाद लगती है। हा हा हा।' धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, 'सर! आपके पैर को क्या हो गया?' इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया। आप सबकी दुआओं से जल्दी तंदुरुस्त हो जाऊंगा।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान