Highlights

देश / विदेश

धरती के स्वर्ग कश्मीर में दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

  • 21 Feb 2024

जम्मू। जम्मू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम मोदी ने भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया। अब देश के किसी भी हिस्से ट्रेन के माध्यम से कश्मीर जाने का सपना जल्द ही सच होने जा रहा है। 
पीएम मोदी ने श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से श्रीनगर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम मोदी ने संगलदान और बारामुला स्टेशन के बीच डीईएमयू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन स्थानीय किसानों, व्यापारियों, कारीगरों और छात्रों के लिए बेहतर परिवहन विकल्प प्रदान करेगी। इसके साथ ही इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का भी उद्घाटन किया। अधिकारी ने कहा, "यह सबसे लंबी सुरंग, जो 12.77 किमी लंबी है और टी-50 के नाम से जानी जाती है। यह खड़-सुंबड़ खंड के बीच पड़ती है।" उत्तर रेलवे (एनआर) के अनुसार, अब ट्रेनें बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं, जो पहले आखिरी या प्रारंभिक स्टेशन हुआ करता था।
साभार अमर उजाला