नोएडा। राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में धार्मिक नारे लगाने पर युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में किसी भी ओर से कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।
सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल का यह वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में हाथ में झंडा लिए एक युवक धार्मिक नारा लगाता है। इसके बाद वहां पर जमा युवकों की भीड़ उस पर टूट पड़ती है और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता है। उसके साथ मारपीट करने वाले युवक भी नारे लगाते हैं।
मारपीट होने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उक्त युवक को बचाते हुए अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो के संबंध में देर शाम तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
वायरल वीडियो की जांच के निर्देश एडीसीपी नोएडा को दिए गए हैं। वीडियो में धार्मिक नारों की बात स्पष्ट नहीं है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में हाथ में भगवा झंडा लिए शख्स पर टूट पड़ी भीड़
- 27 Jan 2024