नोएडा. नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ई-रिक्शा से 45 लाख रुपये कैश लेकर जा रहा था. पुलिस को उसके पास से पांच फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त डीसीपी (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल एक गिरोह का हिस्सा है. यह गिरोह ब्लैक मनी को व्हाइट करता है. एक गुप्त सूचना के बाद बुधवार को सेक्टर-113 पुलिस थाने के अफसरों ने अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि इस पैसे को देकर 2000 रुपये के नोट बदले जाने थे. जांच में यह बात सामने आई कि ये लोग हवाला का कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस रैकेट में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है. इस मामले में जगजीवन के अलावा जितेंद्र, राहुल और सरदारजी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ा, ले जा रहा था 45 लाख कैश, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
- 28 Jul 2023