नोएडा. नोएडा के सेक्टर 30 में जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल कर परिवार को बंधक बनाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मुठभेड़ में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और अब वो न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे थे. जांच में खुलासा हुआ है कि नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके में इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की थी और फिर फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान बदमाशों ने घर के तीन लोगों को किडनैप कर एडवांट पर छोड़ा और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, घटना में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा और लगभग 2 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश लूट के पैसों से न्यू ईयर पार्टी की योजना बना रहे थे और एनसीआर में पार्टी के लिए लोकेशन सर्च कर रहे थे.
साभार आजतक
देश / विदेश
नोएडा में लूट... पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार
- 30 Dec 2024