इंदौर। रतलाम के एक युवक ने बिहार की नाबालिग लड़की से दोस्ती फोन पर की। युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लड़की को रतलाम बुलाया। इसके बाद युवक लड़की को पीथमपुर लेकर आया, यहां आकर किराए का कमरा लिया। मकान मालिक ने जब युवक-युवती के आधार कार्ड देखे तो दोनों अलग-अलग धर्म के निकले, जिसके बाद मामले की सूचना पर पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेते हुए लड़की के परिजनों को बिहार से बुलाया।
पीथमपुर पुलिस के अनुसार बिहार की लड़की की इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई। इस दौरान आरोपी अरबाज खान ने शादी करने की बात कहकर लड़की को अपने पास बुलाया। लड़की 27 फरवरी को बिहार से निकली और 28 को रतलाम पहुंची जहां से आरोपित उसे एक मार्च को लेकर पीथमपुर आया। यहां आरोपित ने लड़की पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया। कहा कि नौकरी व शादी के लिए मतांतरण जरूरी है। आरोपित लड़की को मतांतरण के प्रयोजन से ही पीथमपुर लेकर आया था। आरोपित पीथमपुर प्रीति नगर कॉलोनी पहुंचा। यहां किराए का कमरा लिया। आरोपित ने नाबालिग लड़की से कमरे में छेड़छाड़ की। इसी बीच मकान मालिक और संगठन से जुड़े लोगों को मामले की जानकारी मिली। पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर थाने आई जहां चाइल्ड लाइन के माध्यम से नाबालिग के स्वजनों को बुलाया गया। देर रात पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, छेड़छाड़ सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया।टीआई लोकेश सिंह भदौरिया का कहना है कि रतलाम का युवक अरबाज नाबालिग को लेकर पीथमपुर आया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें लड़की नाबालिग होने पर बिहार से स्वजन को बुलाया गया, जिसके आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
नौकरी का झांसा देकर मतांतरण का बनाया दबाव, युवक पर प्रकरण
- 05 Mar 2022