इंदौर। इंद्रप्रस्थ टावर में आफिस डालकर नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसा वसूलने के बाद नौकरी तो नहीं दिलवाई द तर बंद कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिर तार किया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। धोखाधड़ी की राशि लाखों रुपए बताई जा रही है।
तुकोगंज थाने पहुंचकर 29 दिसंबर 2021 को फरियादी योगेश पिता रतनलाल ,इमली बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यूजी-56 इंद्रप्रस्थ टावर एमजी रोड पर नौकरी दिलाने के लिये फस्ट स्टेप नाम से कंस्टलेंसी कंपनी का आफिस खोलकर कई लोगों से धोखाधडी पूर्वक रुपये लेकर उन्हें नौकरी न दिलाते हुए लोग आफिस बन्द करके भाग गये है । पुलिस ने धारा 420-406-34 का केस दर्ज कर जांच शुरु की। थाना प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर शहर के संभावित स्थानो पर प्रकरण के फरार आरोपीगणओं की तलाश शुरु की गयी । काफी तलाश करने के उपरांत महिला आरोपी सि मी उर्फ सिमरन उर्फ सुधा उर्फ स्नेहा पति आनन्द सन्नी, रामरहीम नगर,राऊ को पकड़ा। पूछताछ करने के उपरान्त अपने साथी अखिल जोशी निवासी ग्वालियर के साथ अपराध करना स्वीकार किया गया।
इंदौर
नौकरी के नाम पर ठगी में महिला पकड़ाई
- 09 Mar 2022