Highlights

इंदौर

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी को राज्य सायबर सेल ने पकड़ा

  • 22 Jul 2021

इंदौर। नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी के आरोपी को राज्य सायबर सेल ने पकड़ा है। आरोपी टैली परफारर्मेंस कंपनी में नौकरी के नाम पर एक महिला के साथ 1लाख 60 हजार की ठगी कर चुका है।
राज्य सायबर सेल के एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इंदौर में रहने वाली एक युवती ने उन्हें लिखित षिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने टैली परफॉर्मेंस कंपनी मे जॉब दिलाने के नाम पर 1 लाख 60 हजार रूपए की धोखाधÞी की है। शिकायत की जांच करते हुए निरीक्षक विनोद सिंह द्वारा संतोष कुमार बोस उर्फ मिहिर पिता महितोश कुमार बोस उम्र 30 साल निवासी बैतुल को पकड़ा। संतोष कुमार बोस उर्फ मिहिर ने पुछताछ में बताया कि वह टैली परफार्मेंस कंपनी में एचआर हेड के पद पर करीब  2 साल काम कर चुका है। यहां काम करने के दौरान मैंने जॉब लगवाने के तौर तरिकों सिख लिया था। नौकरी छोडऩे के बाद टैली परफॉर्मेंस कंपनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। जो लोग इच्छुक  होते थे उनके इंटरव्यू आरोपी शहर के फेमस कैफों में बैठकर लेता था, जिससे किसी को भी शक न हो की इंटरव्यू चल रहा हैं। उसी दौरान फरियादी भी उसके संपर्क में जिससे उसने उक्त कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 1लाख 60000 की रूपए की धोखाधडी की। मामले में सायबर पुलिस ने आरोपी के खाते में लगभग  48 हजार रुपए अभी तके उसके कब्जे फ्रीज कराए गए है।