मुंबई. पिछले महीने मुंबई में एक शख्स के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के हीरे और सोने के जेवरात और कैश चोरी हो गया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी. सीसीटीवी और टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस ने उत्तर प्रदेश से घरेलू नौकर को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कैश और जेवरात बरामद किए गए हैं.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि बीते महीने मुंबई में रहने वाले शख्स के यहां से कीमती जेवरात और 7 लाख रुपये कैश चोरी हो गए थे. यह घटना उस समय हुई थी, जब मकान का मालिक अपने परिवार के साथ गोवा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी से लौटने के बाद जब मकान मालिक ने घर में अलमारी चेक की तो उसमें से करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात और सात लाख रुपये कैश गायब थे.
साभार आज तक
मुंबई
नौकर ने चुराए गोल्ड और डायमंड के जेवरात, मुंबई पुलिस ने यूपी से धर दबोचा
- 08 May 2024