Highlights

इंदौर

नौकर ने लगा दी चपत

  • 04 Nov 2023

इंदौर। गोल्डन चाय वाले मालिक के पास काम करने वाले नौकर ने मालिक की माताजी के मोबाइल के ओटीपी देखकर यूपीआई की मदद से खाते से 2.17 लाख रुपए निकाल लिए थेे। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को गिर तार कर लिया है।
थाना एमजी रोड  में सोहन चौहान द्वारा  2 लाख 17 हजार  रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी की शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह , खंडवा रोड को गिर तार किया । आरोपी ने स्वयं को उक्त फ्राड में अपने मालिक सोहन चौहान गोल्डन चाय वाले के मोबाइल व फरियादी की माताजी के मोबाइल के ओटीपी देखकर यूपीआई के मध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक व एसबीआई बैंक से ऑनलाइन  2 लाख 17 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी हरप्रीत द्वारा बताया गया कि पैसे मेरे द्वारा खुद के अकाउंट में लिए गए। पुलिस आरोपी को गिर तार कर कार्रवाई कर रही है।