एक पकड़ाया, तीन आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
इंदौर। शूज व्यापारी से कोयला बाखल में चाकू अड़ाकर लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। उनके नौकर ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था । उसे पता था कि व्यापारी कितने बजे माल लेकर जाते हैं। आरोपी बाणगंगा इलाके के हैं।
पंढरीनाथ पुलिस ने उÓजैन निवासी कपिल लाहोरी की शिकायत पर तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था। उसके साथ बदमाशों ने चाकू अड़ाकर बुधवार शाम 7.&0 बजे लूट की थी। पुलिस जांच के बाद उसी की दुकान पर काम करने वाले उसके नौकर अमर सुरामे निवासी कुशवाह नगर को गिर तार कर लिया है। पहले तो अमर बरगला रहा था, लेकिन बाद में उसने कबूला कि उसने दोस्तों को अपने मालिक की सूचना दी थी। फिर आरोपियों ने रैकी की थी। इसके बाद लूट को अंजाम दिया है। इसमें एक आरोपी कपिल दुकान पर 8-9 महीने पहले काम भी कर चुका है, जबकि तीसरा इनका साथी है।
आरोपियों को थी जानकारी
अफसरों की मानें तो नौकर को पहले से पता था कि सेठ और उनके भाई दोनों एक साथ जाते हैं, इसलिए उसने अपने सेठ को रोकने के लिए उनकी बाइक का स्पार्क प्लग निकाल दिया था, ताकि सेठ लेट हो जाएं और भाई निकल जाएं। साजिश के तहत ऐसा ही हुआ। इसके बाद बदमाश आए और उन्होंने व्यापारी कपिल पर झपट्टा मारा। हाथापाई में कपिल गिर पड़े और बदमाश 1.&0 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। फिर आरोपियों के पीछे नौकर भी दिखावा करने के लिए भागा था। सभी आरोपी बाणगंगा इलाके के हैं।
भोपाल को निकली बाकी आरोपियों की लोकेशन
पंढरीनाथ टीआई का कहना है कि शूज व्यापारी के साथ लूट की वारदात करने वाले एक आरोपी को गिर तार कर उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है वहीं उसके बाकी तीन साथियों की तलाश की जा रही है। इनकी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास मिली है। टीआई का कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को भी गिर तार कर लिया जाएगा।
इंदौर
नौकर ने ही रची थी शूज व्यापारी को लूटने साजिश
- 25 Mar 2023