इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह अपने मामा के यहां पर रहता था। बताया जाता है कि नौकरी नहीं मिलने के कारण वह परेशान था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
मामला निरंजनपुर इलाके का है। मृतक का नाम अर्पित पिता प्रहलाद निवासी केलोद करताल महू है। अर्पित के मामा कन्हैया निरंजनपुर इलाके में रहते हैं। कन्हैया के अनुसार अर्पित करीब एक माह से उनके घर आकर रुका हुआ था। वह नौकरी की तलाश कर रहा था। कल रात खाना खाकर ऊपर अपने कमरे में चला गया। सुबह उसे देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश रही है।
तलाक से पहले दे दी जान
स्नेहलतागंज के तरुण अपॉर्टमेंट में रहने वाले तरुण शर्मा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। काका वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसका तलाक होने वाला था। दो-तीन पेशी में तलाक मंजूर होने वाला था। उसकी पत्नी होशंगाबाद की रहने वाली है। एक छोटी बच्ची भी है, जिससे तरुण को मिलने नहीं दिया जा रहा था। उसी बात को लेकर वह तनाव में रहता था। शायद खुदकुशी की यही वजह है। एमजी रोड थाना के जांच अधिकारी एसआई कैलाश वास्कले ने बताया कि घटना के वक्त परिजन मथुरा वृंदावन में परिक्रमा कर रहे थे। उनके बयान के बाद पता लगेगा कि आत्महत्या क्यों की।
किशोरी की संदिग्ध मौत
जूनीइंदौर इलाके में रहने वाली किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अस्पताल में उसके परिजन पीएम नहीं कराना चाहते थे, अस्पताल कर्मियों से उनकी बहस भी हुई। परिजनों का कहना है कि लड़की की मौत बीमारी से हुई है। दरअसल मामला चंद्रभागा जूनीइंदौर इलाके का है। 17 साल की किशोरी को उसका रिश्तेदार मृत हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टर ने उसके पीएम की बात कही। परिजन इस बात पर अड़ गए कि पीएम नहीं करवाना है। इसको लेकर वहां काफी बहस भी हुई। बाद में पुलिस की मदद से शव का पीएम कराया गया है। इसी प्रकार लाला कनाड़े नामक युवक को भी परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए पीएम कराया है।
इंदौर
नौकरी नहीं मिली तो कर ली खुदकुशी, मामा के घर रहने वाले ने लगाई फांसी
- 22 Sep 2021