नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन लोगों ने मिलकर पेट्रोल पंप के मालि कर पर 19 सेकंड में 29 बार चाकू से वार किया. हमले में पेट्रोल पंप के मालिक की मौत हो गई. साथ ही करीब एक लाख 34 हजार रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. मामला भिवापुर नागभीड़ रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप का है. जानकारी के मुताबिक, इसके मालिक दिलीप राजेश्वर सोनटक्के नागपुर के ही रहने वाले थे.
17 मई की सुबह करीब 10 बजे दिलीप पेट्रोल पंप के ऑफिस में बैठे थे. इस दौरान वह पिछली रात तक बेचे गए पेट्रोल के रुपयों का हिसाब कर रहे थे. तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और सीधे ऑफिस में घुस गए. फिर एक आरोपी ने दिलीप राजेश्वर के पेट पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया.
ताबड़तोड़ हमले में आरोपी ने 19 सेकंड में 29 बार चाकू से हमला किया. दूसरा आरोपी बंदूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान वहां बैठे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से कहा कि तुम सब लोग यहां से भाग जाओ. इसके बाद आरोपी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए.
इस सनसनीखेज हत्या और लूट का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की पूरी रकम और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ करके उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना हो कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
नागपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक का मर्डर
- 23 May 2023