ढाबा मालिक अमित से की कोर्ट मैरिज; भाई बोला- पति ने मारकर नदी में फेंक दिया
जबलपुर। नागपुर से 2 अगस्त को जबलपुर आईं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सना उर्फ हिना खान (35) लापता हो गईं। परिजन ने हत्या कर शव हिरन नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। इस मामले को लेकर नागपुर के मानकापुर थाने की पुलिस जबलपुर में डेरा डाले हुए है।
भाजपा नेता के भाई मोसीन मोबीन खान ने पुलिस को की शिकायत में बताया है कि गोरा बाजार बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले अमित उर्फ पप्पू साहू से सना ने 6 महीने पहले शादी की थी। अमित ढाबा चलाता है। सना खान ने 2 अगस्त को सुबह 6.30 बजे परिजन से बात की थी। शाम को बात की और इसके कुछ देर बाद से ही उनका मोबाइल बंद आने लगा। मोबाइल बंद आने पर मां ने नागपुर में मानकापुर थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने संदेही अमित साहू के आशीर्वाद ढाबा में काम करने वाले नौकर को पकड़ा है। परिजन ने बताया कि नौकर ने यह बात कबूली है कि उसके मालिक का सना से झगड़ा हुआ था। मालिक की कार की डिग्गी खून से सनी थी। उसे उसने ही साफ किया था। कार में लाल रंग का बैग भी रखा था। तुषार सिंह ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।
जबलपुर
नागपुर से जबलपुर आईं भाजपा पदाधिकारी सना खान लापता
- 10 Aug 2023