Highlights

इंदौर

निगम आयुक्त के पास पहुंची औद्योगिक क्षेत्रों के अतिक्रमण की समस्याएं

  • 23 Oct 2021

एआईएमपी के प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद कराया मौका मुआयना
इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज निगमायुक्त प्रतिभा पाल से निगम कार्यालय में भेट कर उन्हें ह्याहर के सांवेर रोड, पालदा, पोलोग्राउंड आदि औद्योगिक क्षेत्रों में अवरूध्द कार्यो को पूर्ण करने एवं उद्योगों की मूलभूत जरूरतों को पुरा करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या से उद्योग बहुत अधिक त्रस्त है जिनका निराकरण अति आवश्यक हो गया है, सेक्टर ए में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग में बाधक अतिक्रमण हटाकर सुगम मार्ग हो सकता है इसके लिए निगम व प्रशासन स्तर पर प्रयास आवश्यक है। सेक्टर ए के अगरबत्ती कॉम्पलेक्स की सडक अत्यंत जर्जर है तथा सेक्टर बी के रेल्वे क्रासिंग पर गाडीयों के आवागमन में परेशानी होती है। औद्योगिक क्षेत्र में कही भी पेयजल की व्यवस्था नही है, कचरा प्रबंधन की समस्या है, सेक्टर डी के रेल्वे क्रासिंग पर प्रतिदिन जाम लगता है इससे उद्योगो को भारी परेशानी होती है, सांवेर रोड सेक्टर ई से सुपर कॉरिडोर की कनेक्टीवीटी के लिए सडक स्वीकृति है वर्क ऑर्डर भी हो गये है, परंतु काम नही हो रहा है, सेक्टर ई में डेन्स फॉरेस्ट योजना आरंभ की गई है जहां बाउंड्रीवॉल बनाने की कार्यवाही में भी काफी समस्याए है जिनका भी निराकरण करने का अनुरोध किया गया।
डफरिया ने उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिए निगम अधिकारियों का क्षेत्रवार दौरा कराने का भी अनुरोध किया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निगमायुक्त ने दिशा निर्देश दिये तथा जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाते हुए सडक निर्माण व अवरूध्द कार्यो को करने हेतु आदेशीत भी किया। निगमायुक्त के आदेशानुसार त्वरित ही उपायुक्त लता अग्रवाल एवं निगम के अन्य अधिकारियों ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया एवं पदाधिकारियों के साथ सांवेर रोड के सभी सेक्टरों का दौराकर मौकों का जायजा लिया तथा अतिक्रमण की समस्याओं के हल करने हेतु निगम अधिकारियों को निदेर्शीत भी किया। अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में उपायुक्त सुश्री लता अग्रवाल को सभी सेक्टरों के अतिक्रमणों की समस्याओं सहित सेक्टर ए के वैकल्पिक मार्ग, अगरबत्ती कॉम्पलेक्स की सडक एवं रेल्वे क्रासिंग की समस्या, सेक्टर डी सांवेर रोड के रेल्वे क्रासिंग की समस्या, एमआर 4 की एमआर 10 से कनेक्टीवीटी, सेक्टर ई में बाउंड्रीवॉल के कार्य में आ रही बाधाए आदि सहित कन्वेंशन सेंंटर के आसपास की समस्याओं का भी मौका मुआयना कराया गया।