रहवासियों और पूर्व सरपंच ने नहीं दी अनुमति, एसडीएम पहुंचे समझाइश देने।
इंदौर। धार रोड पर बसी ग्रीन पार्क कालोनी के रहवासियों ने अपने क्षेत्र से नर्मदा लाइन ले जाने का विरोध कर दिया। बीते सप्ताह क्षेत्र में खुदाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को क्षेत्रवासियों ने काम रुकवा कर भगा दिया था। मंगलवार को एसडीएम प्रतुल सिन्हा मुद्दे पर चर्चा करने पहुंचे। हालांकि क्षेत्रीय रहवासियों और जनप्रतिनिधियों का रुख नरम नहीं पड़ा। दो साल से इस मुद्दे पर पंचायत और निगम के बीच विवाद जारी है।
दरअसल नगर निगम नर्मदा पेयजल लाइन को सिरपुर से लेकर एयरपोर्ट क्षेत्र के बीएसफ कैंपस तक ले जाना चाहता है। निगम सिरपुर से पाइप लाइन को बांक क्षेत्र से क्रास करवाकर सीधे बीएसफ कैंपस के पिछले हिस्से से जोडऩा चाह रहा है। पंचायत ने अपने क्षेत्र में खुदाई करने से मना कर दिया है। पूर्व सरपंच सोहराब पटेल के अनुसार, निगम की खुदाई से पंचायत क्षेत्र की सड़कें खराब हो ही जाएंगी। वहीं क्षेत्र में पहले से डाली गई ड्रेनेज और पानी की पाइप लाइन भी फूट रही हैं। निगम अपनी लाइन की लंबाई घटाने और खर्च कम करने के लिए पंचायत क्षेत्र के रहवासियों को परेशानी में डाल रहा है। जबकि क्षेत्र की सड़कों से लेकर तमाम कार्य या तो पंचायत निधि से हुए हैं या रहवासियों के सहयोग से। बीते दिनों हाई-वे किनारे जमा कचरे को भी निगम से साफ करवाने से इन्कार कर दिया था।
पूर्व सरपंच और रहवासी अड़ गए - मंगलवार को निगम वाले लाइन डालने पहुंचे, तब मल्हारगंज एसडीओ मोनिष सिकरवार, एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने रहवासियों को समझाइश दी। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच सोहराब पटेल के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरफराज अंसारी भी पहुंच गए। अधिकारियों से कह दिया कि अपने क्षेत्र में लाइन नहीं डलने देंगे। इसकी वजह से हमारे बच्चों के स्कूल की बसें रुक जाएंगी। पानी की लाइन, ड्रेनेज लाइन भी प्रभावित होगी। रहवासियों ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट भी निगम अधिकारियों को कह चुके हैं कि रहवासी जैसा कहे वैसा ही करना होगा।
इंदौर
निगम को अपने क्षेत्र में नर्मदा लाइन डालने से रोका, पंचायत वालों का विरोध
- 05 Jan 2022