Highlights

इंदौर

निगम के नोटिस के बाद भी सूर्य देव नगर में मं

  • 29 Aug 2023

दिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू
इंदौर।  सूर्य देव नगर में नगर निगम के द्वारा दिए गए नोटिस के बाद भी सुबह से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हो गया है ।  नगर निगम की टीम कहीं भी मौके पर नजर नहीं आई ।
 सूर्य देव नगर में बगीचे में बनाए गए मंदिर को कलेक्टर के निर्देश पर इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा तोड़ दिया गया था । इस बात को लेकर बहुत जोरदार बवाल मचा था । क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया गया था । क्षेत्र के पार्षद अभिषेक शर्मा बबलू ने भी नागरिकों का समर्थन करते हुए निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे । इस मामले में विवाद की स्थिति तब बन गई थी जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा था कि हमारी अनुमति के बगैर निगम की टीम के द्वारा तोड़फोड़ की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है ।
इसके बाद से ही एक बार फिर जन सहयोग के आधार पर मंदिर का निर्माण करने की कवायद शुरू हो गई थी । इस कवायत के अंतर्गत मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है और  मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह शुरू किया जा रहा था । इसके पहले ही नगर निगम के द्वारा एक बार फिर इस मंदिर को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया । इस नोटिस में निर्माण के कार्य को रोकने और आगे के कार्यक्रमों को स्थगित करने की चेतावनी दी गई थी । इस चेतावनी को दरकिनार करते हुए क्षेत्र के लोगों के द्वारा सुबह से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू कर दिया गया । आज सुबह प्रभात फेरी निकाल कर इस आयोजन की शुरूआत की गई । मौके पर  जब यह पूरा आयोजन शुरू हो रहा था तो नगर निगम की टीम आयोजन स्थल के आसपास से लेकर दूर-दूर तक भी नजर नहीं आ रही थी ।