Highlights

इंदौर

निगम के सफाई मित्रों समेत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण, राजमोहल्ला जोन पर की गई रक्त की जांच

  • 21 Dec 2021

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर में सफाई करने वाले सफाई मित्रों और निगम के कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार से राजमोहल्ला जोन पर स्वास्थ शिविर की शुरूआत हुई। यहां पर मेडिकल एसोसिएशन की टीम के माध्यम से 500 सफाई मित्रों और निगम कर्मचारियों के रक्त के नमूने लिए गए। इनमें 250 महिला सफाई कर्मी भी शामिल थी।
इस मौके पर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त सुषमा धाकड़ और मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डा. विनीता कोठारी भी मौजूद थी। जोन पर एसोसिएशन के 15 लोगों की टीम सफाईकर्मियों के रक्त के नमूने लेने के लिए मौजूद थी। राजमोहल्ला जोन के पांच वार्डों के लिए कर्मचारियों के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे। यहां पर कर्मचारियों का वजन, ऊंचाई नापा गया और रक्त जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसी तरह आने वाले दिनों में निगम के अलग-अलग जोन पर शिविर लगाकर निगम के कर्मचारियों की जांच की जाएगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इंदौर शाखा की सदस्य डा. विनीता कोठारी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर एवं सेंट्रल लैब द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी एवं इंदौर नगर निगम के सहयोग से इंदौर के एक लाख से अधिक आमजन की बीमारियों का जल्द पता लगे और दुष्परिणाम रोकने के उद्देश्य से रक्त जांच की जा रही है। देशभर में ऐसा वृहद कार्यक्रम प्रथम बार हो रहा है। निगम कर्मचारियों की रक्त जांच में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, जीएफआर, एसजीपीटी, प्रोटीन सहित अन्य जांचे की जाएगी। जांच के बाद आइएमए के चिकित्सक संबंधित मरीजों को नि:शुल्क परामर्श भी देंगे।