इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के 240 में 122 अस्पतालों का ही फायर सेफ्टी आडिट कर पाया है। अब शहर के 118 निजी अस्पतालों को सेफ्टी आडिट होना बाकी है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक जिन अस्पतालों का आडिट हुआ है उनका परीक्षण कर जल्द ही उन्हें नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
शहर के नौ निजी अस्पतालों में से सात शासकीय अस्पतालों को सेफ्टी आडिट हुआ है। इनमें एमवायएच, चाचा नेहरु, कैंसर अस्पताल, एमटीएच, सुपर स्पेशलिटी, एमआरटीबी और न्यू चेस्ट वार्ड की फायर सेफ्टी आडिट रिपोर्ट तैयार हो चुकी और पीसी सेठी सेठी और जिला अस्पताल से संबंधित अन्य अस्पतालों का आडिट होना बाकी है।
गौरतलब है कि निगम द्वारा इन अस्पतालों के परिसर में आग बुझाने के इंतजाम, आग लगने की स्थिति में अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के लिए आपतकालीन द्वारा, परिसर में पानी के टैंक की स्थिति व वेंटीलेशन और अनाधिकृत रुप से परिसर में अतिक्रमण कर किए गए निर्मार्णों की जांच की जा रही हैं। जिन अस्प्तालों में फायर सेफ्टी मापदंडों का पालन किया जाना नहीं पाया जाएगा उन्हें निगम द्वारा नोटिस दिया जाएगा।
इंदौर
निगम द्वारा अब तक 122 अस्पतालों का किया फायर सेफ्टी आडिट
- 25 Jun 2021