कीटनाशक दवाई का भी किया जा रहा है छिडक़ाव, मलेरिया विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है कार्रवाई
इंदौर । आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निदेर्शानुसार मौसमी बीमारियों के निपटान के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग मलेरिया टीम द्वारा लगातार फागिंग मशीन एवं कीटनाशक दवाई छिडक़ाव का कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निदेर्शानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग द्वारा गुलमोहर कॉलोनी, स्कीम नंबर 71 िसेक्टर, गुमास्ता नगर, सुदामा नगर, विराट नगर, मूसाखेड़ी, रैना नगर, इंदिरा एकता नगर, मालवीय नगर, चंद्र नगर, सुंदर नगर, कृष्ण बाग कॉलोनी, विष्णु पुरी, भंवर कुवा, विष्णुपुरी एक्सटेंशन, आदित्य नगर, अहिल्यापुरी, इंद्रपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, नानक पैलेस, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सिल्वर पैलेस कॉलोनी, जगजीवन रामनगर, नादिरा नगर, अक्षय दीप कॉलोनी,रेडियो कॉलोनी, रेसीडेंसी कोठी गार्डन, साकेत नगर, शीतल नगर, मनीष पुरी, उत्कर्ष विहार, शहनाई शालीमार, सतकार कॉलोनी, के साथ ही शहर के विभिन्न जॉन एवं वार्डों में स्थित जल जमाव वाले क्षेत्रों में भी कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव किया गया एवं फॉगिंग मशीन का उपयोग किया गया। फॉगिंग का कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए।
इंदौर
निगम द्वारा मौसमी बीमारी के निपटान के लिए शहर में चलाई जा रही है फांगिग मशीन
- 24 Nov 2023