Highlights

इंदौर

निगम ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई

  • 01 May 2023

इंदौर। नगर निगम रिमूवल अमले ने अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई। जीत नगर और लिंबोदी में यह तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। संजीवनी क्लिनिक निर्माण के लिए अवैध निर्माण तोड़कर जमीन खाली करवाई गई। इसके साथ ही दीवार तोड़कर 6 रास्ते आमजन के लिए खोले गए।
जोन 13 बिलावली के अंतर्गत आने वाले वार्ड 74 के जीत नगर में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण होना है । जिस जमीन पर क्लिनिक बनना है वह सरकारी और प्राइवेट दोनों है । अपनी प्राइवेट जमीन के साथ सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से मकान निर्माण शुरू कर दिया था। निगम से नक्शा मंजूर कराए बगैर यह निर्माण चल रहा था। इनके अलावा किसी ने दो कमरे बना लिए थे। इस अवैध निर्माण को हटाने को लेकर क्षेत्रीय बिल्डिंग अफसर अनूप गोयल और इंस्पेक्टर दीपक गरगटे ने नोटिस दिया, किंतु उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया । इस पर रिमूवल अमला तोडफ़ोड़ करने जीत नगर पहुंच गया। रिमूवल अधिकारी अश्विन जनवदे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और क्षेत्रीय बिल्डिंग इंस्पेक्टर गरगटे की मौजूदगी में कब्जाधारी ने द्वारा कुर्सी हाइट किए गए निर्माण और पिलरों को तोड़ दिया। इसके साथ ही दो अन्य कमरों को भी तोड़ा गया। इसके बाद लिंबोदी क्षेत्र में श्रीकृष्ण एवेन्यू फेस-2 व 3 के बीच दीवार बनाकर रास्ते बंद कर दिए गए थे। इसके चलते दीवार को तोड़कर 6 जगह से रास्ते खोले गए, क्योंकि रास्ते बंद होने से आमजन परेशान थे।