इंदौर । नगर निगम के द्वारा एक और महत्वपूर्ण कार्य को निजी क्षेत्र को ठेके पर देने की तैयारी कर ली गई है । तय किया जा रहा है की नगर निगम के द्वारा सीवरेज की लाइन और चैंबरों के रखरखाव का काम 5 साल के लिए ठेके पर दिया जाएगा । ठेके पर लेने वाली कम्पनी शहर की सभी सिवरेज लाइन और चैम्बरों का रखरखाव और साफ तथा चौक होने पर सफाई आदि कार्य करना होगा। ठेके के लिए निगम ने टैंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है।
शहर में विभिन्न प्रमुख मार्ग से लेकर कॉलोनी तक आए दिन सीवरेज के चेंबर चौक हो जाते हैं । जिसके चलते हुए सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी बहता हुआ नजर आता है । इसके कारण उस सड़क से निकलने वाले लोगों को बदबू का एहसास होता है । इसके साथ ही पूरा वातावरण भी दूषित होता है । नगर निगम के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकलता है । निगम के द्वारा सीवरेज के चौक हुए चैंबर को सही करने का काम कई दिनों और कई बार तो महीना में किया जाता है । इसके परिणाम स्वरुप नागरिक परेशान होते रहते हैं और वातावरण दूषित होता रहता है ।
इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम के द्वारा अब इस पूरे काम को ठेके पर देने की तैयारी कर ली गई है । निगम की ओर से पूरे शहर को 4 सेक्टर में बांटा गया है । हर सेक्टर में करीब 22 वार्ड लिए गए हैं । पूरे शहर में 85 वार्ड है । इन सभी वार्ड में सीवरेज की लाइन का मेंटेनेंस करने और सीवरेज के चेंबर की साफ सफाई करने का कार्य ठेके पर दिया जा रहा है । यह ठेका 5 साल की अवधि के लिए है । इसके लिए निगम के द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं । इस टेंडर के माध्यम से निजी क्षेत्र की एजेंसी को यह कार्य सौंप दिया जाएगा । इस तरह से नगर निगम के द्वारा एक और महत्वपूर्ण कार्य से अपनी जिम्मेदारियां समाप्त करते हुए उसे निजी क्षेत्र के भरोसे सौपा जा रहा है ।
गीता भवन चौराहे के पास में पिछले 2 महीने से सीवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है । चैंबर चौंक पड़ा हुआ है । नगर निगम के द्वारा इसे सुधारने और सही करने का काम करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई । हाल ही में एक सप्ताह पूर्व इस काम को निगम के द्वारा अपने हाथ में लिया गया है लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है ।
इंदौर
निगम ने चैम्बरों के रखरखाव का काम ठेके पर देने का मन बनाया
- 11 May 2024