इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की उपस्थिति में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, 7 स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस सर्वे की तैयारियो को लेकर ई लर्निंग पाठयक्रम प्रशिक्षण कार्यशाला रविन्द्र नाटय गृह में संपन्न। इस अवसर पर समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, पीएचई, उद्यान, स्वास्थ्य, विद्युत के उपयंत्री, उद्यान दरोगा, इंजीनियर, एनजीओ हेड, ड्रेनेज सुपरवाईजर, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन व कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
60 दिन का काउंन डाउन प्रारंभ
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के साथ ही 7 स्टार रेटिंग सर्वे, वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, आयोजित ई लर्निंग पाठयक्रम प्रशिक्षण कार्यशाला में विस्तार से गाइड लाईन अनुसार किये जाने वाले कार्यो के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, भवन अधिकारी से चर्चा की गई। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि आप सभी को विगत 5 वर्षो से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये कार्य कर रहे है इसलिये आप सभी को पता है कि क्यां कार्य करना है और क्यां-क्यां तैयारियां करना है। आप सभी अपने आंवटित क्षेत्र में यह बात सुनिश्चित करे कि कही भी कचरा सडक व खाली प्लॉट पर ना पडे रहे, आप यह देख कि कचरा किस जगह से आया है ताकि कचरे को सडक या फुटपाथ पर डलने से रोका जा सके। आयुक्त सुश्री पाल ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरा सेग्रिगेशन, 6 बिन प्रतिदिन, स्वच्छता एंथम, सीटी प्रोफाईल, सीटीजन फिडबेक के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा समस्त दरोगा को निर्देशित किया कि प्रत्येक घर से निकलने वाला कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही आए, कचरा यहां-वहां पर फैंका जाये। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिये 60 दिन का काउनंडाउन प्रांरभ हो गया है, आप सभी अपने आवंटित क्षेत्र में आवंटित कार्य को लेकर तैयारी प्रारंभ करे और अपने स्वच्छता से जुडी टूल किट के बिन्दु अनुसार कार्य करे।
शहर को प्लास्टिक व डिस्पोजल फ्री बनाना हमारा लक्ष्य- आयुक्त
आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही इंदौर शहर को प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त शहर बनाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिये आप सभी सुनिश्चित करे कि सार्वजनिक स्थानो पर किसी भी तरह का प्लास्टिक का उपयोग ना हो और ना ही डिस्पोजल का उपयोग किया जावे। निगम द्वारा चलाये जा रहे झोलाधारी इंदौरी अभियान के तहत नागरिको को कपडे का थैला उपयोग करने के लिये प्रेरित करे। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि आप सभी स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन से संबंधित टूल कीट का अध्ययन करे और निर्धारित मापदंड अनुसार सर्वेक्षण की तैयारियां करे।
इंदौर
निगम ने स्वच्छता में सिक्स लगाने के लिए कमर कसी, कही भी कचरा ना दिखे और शहर को पोलिथिन व प्लास्टिक से मुक्त करें- आयुक्त
- 01 Jan 2022