इंदौर। सोमवार सुबह निगम की रिमूवल टीम ने लिंबोदी में अवैध निर्मार्णों को तोडऩे की कार्रवाई को अंजाम दिया। लिंबोदी स्थित शिवधाम कालोनी में चार एकड़ की सरकारी नजूल की भूमि पर अवैध रुप से सात मकानों का निर्माण किया गया था।
सोमवार सुबह निगम की रिमूवल टीम ने शिवधाम कालोनी में अश्विन अग्रवाल, सत्येंद्र मीणा, सिकंदर काला, अमित कलसी के बने चार मकानों को तोड़ा। ये भवन निमार्णाधीन थे जिन्हें हटाने के लिए निगम ने पूर्व में अंतिम सूचना पत्र दिया गया था। भवन मालिकों ने खुद ही अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया जिसके बाद सोमवार को निगम ने इन भवनों को तोडऩे की कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम की टीम सुबह नौ बजे कार्रवाई के लिए पहुंची और दो पोकलेन के माध्यम से भवनों को तोडऩे की कार्रवाई की। ढाई घंटे में निगम ने भवनों को तोडऩे की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पहले से ही जारी कर दिए थे नोटिस
निगम के भवन अधिकारी अनूप गोयल के मुताबिक सात में से तीन मकानों में रहवासी रह रहे थे, ऐसे में इन भवनों में रहने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। अगले दो से तीन दिन में मकान में से सामान हटाए जाने के बाद निगम बचे हुए तीन भवनों को भी आगामी दिनों में तोड़ेगा। निगम ने लिम्बोदी में जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया उसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये है। रिमूवल कार्रवाई के दौरान मौके पर उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनूप गोयल, भवन निरीक्षक दीपक गरगडे, प्रभारी रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे मौजूद थे। इनके अलावा तहसीलदार, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस प्रशासन का बल भी मौजूद था।
इंदौर
निगम ने सरकारी जमीन पर बने चार अवैध मकान ध्वस्त, खंडवा रोड़ स्थित लिंबोदी में की निगम ने की कार्रवाई
- 26 Oct 2021