फिर से नया जीवन मिलेगा, बंद नहीं होगी
इंदौर। नागरिक सहकारी बैंक को बंद करने की स्थिति है। इसे टालने के लिए इसका अकोला अर्बन बैंक में विलय किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
मध्यप्रदेश में सहकारी आंदोलन गड़बडिय़ों व भ्रष्टाचार की वजह से चौपट हो गया। कई सहकारी बैंकों को डुबो दिया गया। वसूली हो नहीं सकी अब रिजर्व बैंक सहकारी बैंकों को बचाने की नीति पर चल रहा है। इसी के तहत महाराष्ट्र की अकोला अर्बन बैंक में नागरिक सहकारी बैंक सुभाष मार्ग का विलय किया जाना लगभग तय हो गया हैं। अकोला अर्बन में नागरिक सहकारी बैंक के विलय पर रजामंदी हो चुकी हैं। महाराष्ट्र से अकोला अर्बन बैंक के अफसर जायजा लेकर जा चुके हैं। किसी भी दिन वे इसका कामकाज संभाल लेंगे। नागरिक सहकारी बैंक के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया कि बैंक लगातार घाटे में है। छह साल से तो सदस्यों को लोन देन ही बंद कर दिया गया लेकिन बकाया वसूली का अच्छा काम हुआ है। पौने चौदह करोड़ रूपए में से दस करोड़ रूपए वसूले जा चुके हैं। बैंक ने कर्ज देना बंद कर दिया इसलिए ब्याज की कमाई बंद हो गई है। अभी तो उल्टा हो रहा है जमा पर ब्याज देना पड़ रहा है। लगातार घाटे की वजह से ही बैंक के विलय के हालात बने हैं। बैंक की बिल्डिंग बेच दी। शाखाएं बंद कर दी गई। अब म.प्र. के सहकारिता विभाग और रिजर्व बैंक के अनुसार अगली कार्रवाई होगी। 1968 में नागरिक सहकारी बैंक स्थापित की गई थी। अब माना जा रहा है कि वसूली अच्छी होने व विलय होने से बैंक के हालात सुधर जाएंगे।
इंदौर
नागरिक सहकारी बैंक का अकोला अर्बन में विलय होगा
- 04 Feb 2022