Highlights

इंदौर

नेचर को बचाने 8600 छात्राएं साइकिल से आएंगी कालेज

  • 12 Jul 2023

इंदौर। कुछ अच्छा करने का मन हो तो इसके लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता। आप जहां हैं, वहीं यदि थोड़े अनूठे ढंग से सोचें तो बहुत कुछ सकारात्मक कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ किया है अपने इंदौर के माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय अर्थात ओल्ड जीडीसी के प्रबंधन ने। यहां तय किया गया है कि पर्यावरण को बचाने और छात्राओं को प्रकृति की रक्षा करने का पाठ पढ़ाने के लिए हर माह दो दिन कालेज को नो व्हीकल जोन रखा जाएगा। इन दोनों दिनों में नो व्हीकल मतलब नो व्हीकल। प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ से लेकर छात्राओं तक, सब या तो पैदल आएंगे, सार्वजनिक परिवहन से पहुंचेंगे या फिर साइकिल से आएंगे। इस अनूठे विचार को शुरूआत में ही शानदार प्रतिसाद मिला है। आइए, जानते हैं कि कैसे इस निर्णय से ओल्ड जीडीसी परिसर में लगे बरसों पुराने बुजुर्ग पेड़ भी मुस्कुरा उठे हैं और मन भरकर आशीर्वाद दे रहे हैं। हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक तथा शासकीय कार्यालय बंद रहने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन अब इन दो दिनों में एक महाविद्यालय परिसर में वाहनों की आवाजाही भी बंद होगी। पर्यावरण की बेहतरी के लिए इस नियम के पालन की शुरूआत भी हो चुकी है। उद्देश्य यही है कि यदि कुछ वाहन दो दिन नहीं चलेंगे, तो पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में कुछ तो मदद मिलेगी। भले ही आप इसे गिलहरी सहयोग मानें, लेकिन यदि इसी इच्छाशक्ति और संकल्प भाव से अन्य संस्थान भी प्रयास करेंगे तो पर्यावरण को बचाने में यह महासहयोग सिद्ध होगा।