Highlights

इंदौर

निजी अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म

  • 05 Aug 2024

देवास से नौकरी करने इंदौर आई,आरोपी ने शादी का झांसा देकर बनाए सबंध
इंदौर। देवास से इंदौर नर्स की नौकरी करने आई एक युवती के साथ देवास के पास ही रहने वाले एक आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप किया। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर केस दर्ज कर अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 29 साल की युवती इंदौर के एक अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है। उसकी शिकायत पर सचिन सेधंव निवासी देवास सतवास के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया। नर्स ने बताया कि विजयवाड़ा में सचिन की एमपी ऑनलाईन शॉप 2021 में जॉब के लिये फार्म भरने के लिये पहुंची थी। यहां सचिन से बातचीत हो गई। उसकी शॉप पर जाती तो वही अधिकतर बैठे हुए मिलता। इस दौरान एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। उससे मोबाइल पर बात होने लगी। 2023 के अगस्त में इंदौर आना हूं। यहां डबल चौकी के पास एक निजी अस्पताल में नर्स की जॉब लग गई।
आजाद नगर इलाके में ही घर ले लिया। सचिन भी यहां फोटो ग्राफी सीखने के लिये इंदौर आना जाना करने लगा। इसके चलते उससे पहचान हो गई। सचिन उसके रूम पर भी आता जाता था। सचिन सबसे पहले बातचीत के दौरान तीन ईमली इलाके के होटल सेलीब्रेशन में 30 सितबर 2023 को लेकर गया। यहां उसने सबंध बनाए ओर कहां कि वह उसे पंसद करता है ओर जल्द शादी करेगा। पीडि़ता की दूसरे अस्पताल में जॉब लगी। लेकिन वह आजाद नगर इलाके का घर खाली नही किया।
पीडि़ता के रूम पर भी आकर सचिन ने कई बार सबंध बनाए और शादी की बात कर चले जाता। पीडि़ता ने बताया कि 11 जून को वह सचिन की विजयवाड़ा इलाके में एमपी ऑनलाईन शॉप पर पहुंची। यहां उसने कहां कि शादी करना है। इस पर सचिन नाराज हो गया। उसने कहां कि वह शादी नही कर सकता और धमकाकर कहां कि यहां अब मत आना। सचिन की हरकतों की वजह से नर्स डर गई। उसने परिवार को उसके साथ हुई घटना की जानकारी नही दी। पीडि़ता कुछ दिनों से जॉब पर नही जा रही थी। इसके बाद उदास रहने लगी तो मां ने उससे कारण पूछा। तब सचिन सेंधव के बारे में जानकारी दी। परिवार रविवार को आजाद नगर थाने आया। यहां नर्स की शिकायत पर सचिन के खिलाफ कारवाई की।
दुष्कर्म में ढाबा संचालक गिरफ्तार
एक पीडि़ता ने पीथमपुर के सेक्टर नंबर 1 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की ढाबा संचालक लगातार मुझे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। जब भी शादी की बात करते हैं तो आरोपी द्वारा झूठ बोलकर शारीरिक संबंध बनाता रहता था। पीडि़ता ने आरोप लगाया आरोपी द्वारा लगातार मारपीट की और बाल काटने का प्रयास भी किया। शनिवार को रात सेक्टर 1 थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुभाष दरबार ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया।