देपालपुर। ग्राम बनेडिय़ा में इनेटिव स्कूल गौतमपुरा की बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 8637 में ओवरलोडिंग की जा रही थी बस खराब हो जाने के कारण एक अन्य बस में बच्चों को बिठाने को लेकर विवाद की स्थिति बनने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई कि दो बस बस के बच्चों को एक बस में बिठाये जाने को लेकर ओवरलोडिंग के चक्कर में ग्राम वासियों की वाहन चालक से जमकर बहस हुई आक्रोशित होकर ग्राम वासियों द्वारा थाने पर शिकायत की गई बच्चों को छोडऩे के बाद में बस को थाने पर खड़ी करवा ली गई ।
मामले में थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने कहा कि आरटीओ को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है आगे की कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। ज्ञात रहे कि क्षेत्र में निजी स्कूल संचालकों द्वारा कई प्राइवेट गाडिय़ों में भी बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य किया जाता है कई मैजिक गाडिय़ां खस्ता हालत में होकर बिना जीपीएस कैमरे आदि के सीट के स्थान पर पटीया लगाकर बच्चों को और लोडिंग बिठाया जाता है गत वर्ष परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग किए जाने के कारण बस व्यवस्थाएं चाक चौ बंद हो गई थी लेकिन इस वर्ष फिर से पहले जैसी स्थिति बन गई है।
इंदौर
निजी स्कूल संचालक की लापरवाही, ग्रामीणों ने स्कूल बस थाने में खड़ी कार्रवाई
- 05 Jul 2024