Highlights

राज्य

नेटवर्क के लिए 300 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़े

  • 01 Nov 2022

सिवनीमालवा। नर्मदापुरम जिले के 25 गांवों में सिवनी मालवा तहसील के सामरधा गांव में आयुष्मान कार्ड शिविर लगा है। यह नई बात नहीं, पर खास यह है कि गांव में नेटवर्क नहीं है, इसलिए आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम 300 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़ी। यहां बमुश्किल कनेक्टिविटी मिली, तब जाकर खुले में 4 डंडियों के सहारे पत्तों की छांव की और फिर आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू किया।
ऐसे हालात अकेले एक गांव के नहीं, बल्कि सिवनी मालवा तहसील के झिन्नापुरा, लही, सामरदा, पलासी, दावीदा, पीपलकोठा, भाबंधा, घोघरा, बारासेल, बैंठ, नयापुरा, जाटमऊ, बांसपानी सहित 25 गांव है। यहां दूर-दूर तक मोबाइल और इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है। आदिवासी अंचल में योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हो सके, इसके लिए पंचायत सचिव एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सतपुड़ा के आदिवासी अंचल में पहाडिय़ां ढूंढ रहे हैं, ताकि कनेक्टिविटी मिले, जिससे आयुष्मान कार्ड का काम शत प्रतिशत हो सके।