Highlights

इंदौर

नृत्य के जरिए बस्तियों की बच्चियों ने बयां किए अपने सपने

  • 23 Apr 2022

आठ बस्तियों से 150 बच्चे कार्यक्रम में हुए शामिल, कविताएं और नाटक के जरिए दिया संदेश
इंदौर । गरीब बस्तियों की बच्चियों ने जब अपने करियर के सपनों को एक नृत्य में पिरोकर एक साथ मंच पर प्रस्तुत किया तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज गया। ओम शांति ओम के दीवानगी-दीवनगी गाने पर इन बच्चियों ने अपने करियर की दीवानगी को बखूबी प्रस्तुत किया। यह नजारा शुक्रवार दोपहर स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में देखने को मिला।
संस्था आस और चाइल्ड लाइन ने मिलकर यह आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य इंदौर को बाल मित्र शहर बनाने की कोशिश में एक कदम और बढ़ाना था। कार्यक्रम में आठ बस्तियों से 150 बच्चे शामिल हुए थे। बच्चों ने स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविताएं व नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि उनका भी सपना है कि वे आने वाले समय में इंदौर शहर को बाल मित्र शहर बना सकें। ताकि हर बच्चा सुरक्षित महसूस कर सके। एडिशनल डीसीपी (हेडक्वार्टर) मनीषा पाठक सोनी ने जब बच्चों से हेल्प लाइन नंबर की बात की तो बच्चों की जानकारी और उत्साह दोनों ही काबिले तारीफ रहा। बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था आस के वसीम इकबाल ने सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी।