नांदेड़. महाराष्ट्र में हथियार मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. धुले में 2 दिन पहले पकड़े गए तलवारों के जखीरे के बाद अब नांदेड़ में पुलिस ने एक ऑटो से तलवारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने 25 तलवारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तलवारें पंजाब के अमृतसर से ट्रेन के जरिए नांदेड़ लाई गई थीं. इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी की कार्रवाई शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने की है. डीबी दस्ता प्रमुख API वावडे के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के गोकुलनगर इलाके में एक ऑटो के अंदर एक बक्सा रखा है, जिसमें तलवारें ले जाई जा रही हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर ऑटो की तलाशी ली. जांच में पुलिस को ऑटो से 25 तलावारों का जखीरा मिला.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
नांदेड़ में ऑटो में छिपाकर ले जाए जा रहे थे हथियार

- 30 Apr 2022