Highlights

इंदौर

नींद में ही आ गया हार्ट अटैक

  • 13 Sep 2024

इंदौर।  विजय नगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन अटैक की आशंका बता रहे हैं। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ  होगी। मृतक का नाम हरवीर पिता नत्थाराम उम्र 40 साल निवासी सोलंकी नगर विजयनगर है। वह एक होटल में काम करता था। बताते हैं कि वह नींद में ही उसे हार्ट अटैक आ गया। पास सो रहे जीजा ने उसे जगाने की कोशिश की,पानी पिलाया लेकिन उसने पानी नहीं पीया तो पड़ोस के कमरे से अन्य परिजनों को जगाया। उसके परिजन उसे अचेत हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग  कायम किया

जिलाबदर होने के बाद भी घूम रहा था शहर में
इंदौर। जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रावजी बाजार पुलिस के अनुसार साउथ तोड़ा रोड पर रहने वाले सोहेल को पिछले दिनों जिलाबदर कर दिया था उसके बाद भी सोहेल शहर में ही घूमकर लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस को सूचना बाद उसे पकड़ा गया।