शहर में निगम दे अस्थाई पटाखा बाजार की अनुमति
इंदौर। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पूरा इंदौर को राम मय करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है । इन तैयारी के तहत यह मांग की गई है कि 22 जनवरी को शहर में नॉनवेज की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाए । शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाए । इंदौर नगर निगम के द्वारा अस्थाई पटाखा मार्केट खोलने के लिए अनुमति दी जाए ।
इस आयोजन के मौके पर सारे शहर में बिजली की सज्जा करने, भगवा ध्वज लगाने, मिठाई वितरण, भंडारा करने जैसे कार्यक्रम तो खूब होंगे । इसके साथ ही वीडियो को संचालित करने के लिए जिला प्रशासन और राज्य शासन के समक्ष मांग रखी गई है । प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में कल आयोजित की गई विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी की बैठक में यह मांग उठाई गई ।
दुकानें बंद करने के लिए प्रशासन आदेश जारी करें
इस बैठक में कहा गया कि जिस दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है उस दिन इंदौर शहर में मांस मटन चिकन की सभी दुकान होटल बंद कर दी जाना चाहिए । इस बारे में प्रशासन की ओर से आदेश जारी हो जाना चाहिए । इसके साथ ही कुछ प्रतिनिधियों के द्वारा इस दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग उठाई गई । यह मांग भी की गई कि इस दिन ड्राई डे घोषित कर दिया जाए ।
आयोजन के लिए दी जाए अनुमति
बैठक में कहां गया कि जिस तरफ से दीपावली के मौके पर इंदौर नगर निगम के द्वारा खेरची पटाका विक्रेताओं को अपनी दुकान लगाने के लिए अनुमति जारी की जाती है । इस तरह की अनुमति इस आयोजन के मौके पर भी जारी की जाए । जब यह दुकान लगेगी तभी लोग इन दुकानों से पटाखे खरीद सकेंगे और अपने घरों में आतिशबाजी कर सकेंगे ।
हर साल के लिए कर दो अवकाश घोषित
इस बैठक में यह मांग भी की गई की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा एक आदेश जारी कर 22 जनवरी को पूरे प्रदेश और पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाए । इस दिन सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहे । इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे और इस दिन को भगवान राम के उत्सव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाए ।
इंदौर
नॉनवेज - शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए उठी आवाज
- 08 Jan 2024