Highlights

इंदौर

नो-पार्किंग में खड़ी निजी ट्रेवल्स की बसों को हटाया

  • 15 Apr 2023

इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस की क्यूआरटी टीम 51,52 द्वारा मधुमिलन चौराहा से गीताभवन चौराहा तक पिपलियाहाना पैदल भ्रमण कर माइक से एनाउंस कर सुगम यातायात हेतु प्रभारी कार्यवाही की गई। इस दौरान ढक्कन वाला कुआँ पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी यातायात को बाधित कर रही हंस ट्रेवल्स की बसो पर कार्यवाही कर बसो को सड़क से हटवायाड्ड गया। कार्यवाही पश्चात यातायात सुगम हुआ, सड़के पूर्व की अपेक्षा चौड़ी नजर आयी। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखें।