मोतिहारी. मोतिहारी में रविवार को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव की है. मृतक की पहचान रामायण साह के रूप में की गई. वह काठमांडू में रहते थे और वहां उनका हार्डवेयर का व्यवसाय है. एक दिन पहले वह अपने पिता की मौत होने पर गांव आए थे.
मृतक रामायण साह का भतीजा जो उनके साथ स्कूटी पर सवार था. वह गोलीबारी में किसी तरह बच गया. घटना के संबंध में उसने बताया कि उसके दादाजी यानी मृतक के पिता की मौत के बाद उसके चाचा रामायण साह कल ही काठमांडू से गांव आये थे और दाह संस्कार में शामिल हुए थे. आज जब पूरा परिवार घर पर बैठा था तो एक सामान की जरूरत पड़ी. इस पर उसके मृतक चाचा स्कूटी पर सवार होकर बाजार जा रहे थे.
भतीजे ने बताया कि बाजार जाने के दौरान तभी गांव के एक सुनसान जगह पर बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनकी स्कूटी रोककर उसके चाचा के सीने में दो गोली मार दी. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसके बाद उस पर भी हमला करना चाहा, तब तक वह वहां से भाग निकला. इस कारण उसकी जान बच पाई. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.
साभार आज तक
मोतिहारी
नेपाल के हार्डवेयर कारोबारी की बदमाशों ने की हत्या
- 29 Jul 2024